
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच ने एक फेक आईपीएस ऑफिसर (Fake IPS Officer) को गिरफ्तार किया है. शख्स ने सूरत के एक बिजनेस मैन को किडनैप किया था और उससे 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. आरोपी शिव शंकर शर्मा (Shiv Shankar Sharma) को बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया. शर्मा ने खुद को IPS ऑफिसर बताते हुए बिजनेस मैन को मुंबई पोर्ट से माल मुक्त करवाए जाने का लालच दिया. शर्मा को सूरत के एक कपड़ा व्यापारी मोहम्मद एहतेशाम असलम नवीवाला (Mohammed Ehtesham Aslam Naviwala) की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया.
खबरों के मुताबिक, व्यापारी असलम शिव शंकर शर्मा के एक सहयोगी से परिचित था, जिसने उसे बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. शर्मा के आदमी ने असलम से कहा कि वह एक पुलिस अधिकारी को जानता है जो इस मामले को सुलझा सकता है. जिसके बाद असलम मुंबई आने के लिए तैयार हो गया.