पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में शीतलहर- भीषण ठंड से जम गया पूरा उत्तर भारत

राजधानी समेत समूचा उत्तर भारत जबरदस्त कड़ाके की ठंड की चपेट में है. उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे की वजह से जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है. पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों के तापमान में भारी गिरावट हुई है.

भीषण ठंड से जम गया पूरा उत्तर भारत (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली: राजधानी समेत समूचा उत्तर भारत जबरदस्त कड़ाके की ठंड की चपेट में है. उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे की वजह से जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है. पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों के तापमान में भारी गिरावट हुई है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बुधवार सुबह तक यही हाल है. इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में भयंकर ठंड थी. दिल्ली का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. दिल्ली जैसा ही हाल उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब का भी है. मैदानी इलाकों में शीतलहर लोगों की परेशानी का सबब बन चुकी है. मौसम विभाग की मानें तो 28 दिसंबर तक यही हाल रहने वाला है. ठंड और कोहरे से दूर दूर तक राहत नहीं है.

उत्तर प्रदेश से ठंड के कारण कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 20 से 28 के बीच बताया जा रहा है. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि ठंड से राहत के आसार आने वाले कुछ दिनों तक नहीं दिख रहे हैं. आने वाले दिनों में उत्‍तर भारत में न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री तक जा सकता है. वहीं उत्‍तर भारत के इलाकों में पाला पड़ने की आशंका है.  पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी लोगों की परेशानियां बढ़ा सकती है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 22 वर्षों में दूसरा सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज, वहीं उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में बर्फीली हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित.

ठंड के साथ-साथ कोहरा भी लोगों के परेशानियां बढ़ा रहा है. कोहरे से दिल्ली, उत्तर प्रदेश में विजिबिलिटी कम हो गई है. इसका असर ट्रेन सेवाएं पर पड़ रहा है. उत्तर भारत और दिल्ली से आने और जाने वाली ट्रेनें निर्धारित समय से कई देरी से चल रही हैं. सुबह 10 बजे से पहले शहर की सड़कों पर गाड़ी चलाने में लोगों को परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो इससे कोहरे से भी राहत के कुछ आसार जल्दी नहीं दिखाई दे रहे हैं.

उत्तराखंड और हिमाचाल में बर्फीली ठंड

उत्‍तर भारत के पर्वतीय इलाकों में बर्फीली ठंड लोगों की कुल्फी जमा रही है. उत्‍तराखंड और हिमाचल में ठंड से हाल बेहाल हैं. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में करीब छह फीट बर्फ जमी है. कुछ ऐसा ही हाल बद्रीनाथ धाम का भी है. गंगोत्री, यमुनोत्री से लेकर औली, चोपटा, धनौल्टी, मसूरी, उत्तरकाशी, जोशीमठ, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली में बर्फबारी के नजारे पर्यटकों को खींच रहे हैं. औली, जोशीमठ में 10 जनवरी तक पर्यटकों की बुकिंग फुल हो गई है.

हिमाचल के लाहुल-स्पीति के केलंगमें न्यूनतम  तापमान माइनस 13 डिग्री सेल्सियस है. केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 14.3 पर बना हुआ है. शिमला, मनाली कुल्लू में भी ठंड से हाल बेहाल है लेकिन पर्यटकों का उत्साह चरम पर है. विंटर वेकेशन के चलते यहां भी बुकिंग्स फुल चल रही हैं.

Share Now

\