S Jaishankar Mother Sulochana Passes Away: विदेश मंत्री एस जयशंकर की मां सुलोचना का निधन, पिछले कुछ समय से थीं बीमार
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) की मां सुलोचना सुब्रमण्यम (Sulochana Subrahmanyam) का शनिवार को निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी, मां के निधन की खबर विदेश मंत्री ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी हैं.
नई दिल्ली: भारत के विदेश (External Affairs Minister) मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) की मां सुलोचना सुब्रमण्यम (Sulochana Subrahmanyam) का शनिवार को निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी. मां के निधन की खबर विदेश मंत्री ने खुद अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर दुःख के साथ इसकी जानकारी दी और अपनी मां की एक तस्वीर भी साझा की है.
जयशंकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'सभी को यह बताते हुए बहुत दुख है कि मेरी मां सुलोचना सुब्रमण्यम का आज निधन हो गया. हम उनके शुभचिंतकों और मित्रों से कहेंगे कि उन्हें अपनी यादों में जिंदा रखें. हमारा परिवार उन लोगों का शुक्रगुजार है, जिन्होंने कठिन वक्त में हमारा साथ दिया. यह भी पढ़े: रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का निधन, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने जताया शोक
एस जयशंकर का ट्वीट:
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जताया दुःख:
रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ ही केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, बीजेपी नेता राम माधव, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत सहित अन्य नेताओं ने विदेश मंत्री जयशंकर की मां के निधन पर शोक प्रकट किया है. वहीं जयशंकर के पिता के. सुब्रह्मण्यम की बात करें तो उनके पिता प्रख्यात रणनीतिक विशेषज्ञ थे और भारत के परमाणु सिद्धांत के जनक भी थे, जिनका फरवरी 2011 में निधन हो चुका है.