Coronavirus New Strain: कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा, 7 जनवरी 2021 तक ब्रिटेन से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक
यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में सामने आया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन का खतरा कई देशो पर मंडराने लगा है. खतरे की आशंका के मद्देनजर कई देशों ने ब्रिटेन के लिए जाने वाली फ्लाइटों पर रोक लगा दी है. खतरे को भांपते हुए भारत सरकार ने भी ब्रिटेन जाने वाली फ्लाइट पर लगी रोक को 7 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दिया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) द्वारा बुधवार को ये जानकारी दी गई है. इससे पहले सरकार ने 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगाई गई थी, लेकिन इसे फिर से बढ़ा दिया है. वहीं, कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए जल्द ही विमान सेवाओं से जुड़ी कुछ निर्देश जारी की जाएंगी.
नई दिल्ली:- यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में सामने आया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन का खतरा कई देशो पर मंडराने लगा है. खतरे की आशंका के मद्देनजर कई देशों ने ब्रिटेन के लिए जाने वाली फ्लाइटों पर रोक लगा दी है. खतरे को भांपते हुए भारत सरकार ने भी ब्रिटेन जाने वाली फ्लाइट पर लगी रोक को 7 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दिया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) द्वारा बुधवार को ये जानकारी दी गई है. इससे पहले सरकार ने 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगाई गई थी, लेकिन इसे फिर से बढ़ा दिया है. वहीं, कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए जल्द ही विमान सेवाओं से जुड़ी कुछ निर्देश जारी की जाएंगी.
बता दें कि इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा था कि ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर के बाद भी प्रतिबंध जारी रखने का संकेत दे दिया था. निलंबन से पहले ब्रिटेन और भारत के बीच सप्ताह में 60 से अधिक उड़ानों का परिचालन किया जा रहा था. प्रतिबंध से पहले एयरलाइन कंपनी विस्तारा, एयर इंडिया, वर्जिन अटलांटिक और ब्रिटिश एयरवेज दोनों देशों के बीच उड़ानों का संचालन कर रही थी. Coronavirus New Strain: भारत में धीरे-धीरे पैर पसार रहा कोरोना का नया स्ट्रेन, 20 लोगों में मिले लक्षण.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन (SARS-CoV-2) अब भारत में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब तक यूनाइटेड किंगडम से लौटे 20 यात्रियों में नया स्ट्रेन पाया गया है. इससे पहले 6 लोगों में नया स्ट्रेन पाया गया था. लेकिन अब इसकी संख्या बढ़कर 20 हो गई है. नया स्ट्रेन की जांच के लिए अब तक कुल 107 लोगों की सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें 20 लोगों की रिपोर्ट सामने आई है. मरीजों की संख्या न बढ़े इसलिए सरकार तमाम प्रयासों में जुट गई है.