मुजफ्फरनगर, 28 मार्च : मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के एक मंदिर में आयोजित मेले के दौरान गुब्बारे में हवा भरने वाले एक गैस सिलेंडर (Gas cylinder) में रविवार को विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. यह घटना डल्लू देवता मंदिर में पूजा के दौरान हुई.
पुलिस ने बताया कि एक गुब्बारा विक्रेता इस गैस सिलेंडर का इस्तेमाल गुब्बारे में हवा भरने के लिए कर रहा था, तभी इसमें विस्फोट हो गया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल सश्रम कारावास की सजा
विस्फोट के बाद पांच घायल लोगों को निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की.