लखनऊ: समाजवादी पार्टी में लंबे समय से अपनों की अनदेखी को झेल रहे पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी को अलविदा कर दिया. वहीं अब शिवपाल अपनी पार्टी लेकर राजनीती के अखाड़े में उतरने वाले हैं. उन्होंने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा नामक पार्टी का निर्माण किया है. अब शिवपाल सिंह अपनी इस नई पार्टी में उन्हें लाने वाले हैं जिनकी समाजवादी पार्टी में उपेक्षा की गई है.
वहीं जब शिवपाल से लोकसभा में चुनाव लड़ने की बात पूछी गई तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि पहले अपने संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. वहीं शिवपाल यादव के इस कदम के बाद समाजवादी पार्टी में घमासान शुरू हो गया है.
I have constituted Samajwadi Secular Morcha. All those who who are not being respected in Samajwadi Party should come with us. We will also bring together other smaller parties: Shivpal Yadav pic.twitter.com/eVrRgqaTRX
— ANI UP (@ANINewsUP) August 29, 2018
गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी (सपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव में दूरियां दिखाई दी. कार्यकारिणी की बैठक में न तो मुलायम सिंह पहुंचे और न ही शिवपाल यादव. हालांकि राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं कि बैठक में सभी लोग पहुंचें थे. इससे पहले विधानसभा चुनाव के पहले से ही यादव परिवार में विवाद शुरू हो गया था और चाचा शिवपाल यादव और भतीजा अखिलेश यादव आमने सामने थे.