EX-Pak cricketer Javed Miandad: 'दाऊद इब्राहिम का समधी होना गर्व की बात', अंडर वर्ल्ड डॉन से रिश्ते पर बोले पूर्व पाक क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Watch Video)
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने दाऊद इब्राहिम के साथ पारिवारिक रिश्ते को स्वीकार किया है.
EX-Pak cricketer Javed Miandad: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने दाऊद इब्राहिम के साथ पारिवारिक रिश्ते को स्वीकार किया है. पाकिस्तान में एक पत्रकार से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे की शादी दाऊद की बेटी से करके बहुत गर्व महसूस करते है. दाऊद ने अपने बच्चों को अच्छी तालीम दी है. उन्होंने मुसलमानों के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं.
दरअसल, मियांदाद ने 2005 में अपने बेटे की शादी दाऊद इब्राहिम के बेटी से की थी. अब उन्हें फक्र है कि वह एक अंडर वर्ल्ड डॉन के समधी हैं.
वीडियो देखें:
बता दें, दाऊद इब्राहिम को भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया है. वह 1993 में मुंबई में हुए बम विस्फोट का मुख्य आरोपी है. इन धमाकों में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. वहीं, जावेद मियांदाद पाकिस्तान के लीजेंड क्रिकेटर माने जाते हैं. टेस्ट में उनके नाम 8832 रन और वनडे क्रिकेट में 7381 रन बनाने का रिकॉर्ड है.