बेंगलुरु आ रहे इथियोपियन एयरलाइंस के विमान में तकनीकी खराबी से मचा हड़कंप, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
विमान I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (Mumbai International Airport) पर तब हड़कंप मच गया, जब रियाद (Riyadh) से बेंगलुरु (Bengaluru) आ रहे इथियोपियन एयरलाइंस (Ethiopian Airlines) मालवाहक विमान ईटी-690 में तकनीकी खराबी के कारण फुल इमरजेंसी घोषित कर दिया गया. हालाँकि बड़ी ही सावधानी के साथ फ्लाइट को एयरपोर्ट पर लैंड (Emergency Landing) करवा लिया गया है.  फ्रांस से तीन राफेल विमानों की दूसरी खेप भारत पहुंची

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक इथियोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट ईटी 690 में तकनीकी खराबी के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है, मौके पर तीन फायर इंजन, रेस्क्यू वैन और अन्य इमरजेंसी सेवाओं को पहले से ही तैनात कर दिया गया. यह मालवाहक विमान रियाद से बेंगलुरु आ रहा था.

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में हाइड्रोलिक रिसाव की समस्या आने के कारण इसकी आपातकाल लैंडिंग कराई गयी. गनीमत थी की विमान सही समय पर लैंड हो गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि इस बात का पता नहीं चल सका है कि विमान में यह खराबी उड़ान भरने के बाद आई या फिर पहले से ही थी.