India-Canada Row: आतंकी पन्नू की धमकी के बाद भारत ने कनाडा से एयर इंडिया उड़ानों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा
भारतीय उच्चायोग ने रविवार को कहा कि वह कनाडाई अधिकारियों के समक्ष खालिस्तानी आतंकी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की धमकी के बाद एयरलाइन की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग करेगा.
नई दिल्ली: भारत ने कनाडा आने-जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. बता दें कि खालिस्तानी आतंकी और प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ने भारत को धमकी देते हुए कहा था कि सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोग 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से सफर करने से बचे. इस दिन उनकी जान को खतरा हो सकता है. इस चेतावनी के बाद भारत कनाडा आने-जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट सुरक्षा के लिए कनाडाई अधिकारियों से बात करेगा. कनाडा की खुली पोल! खालिस्तानी आतंकी निज्जर ने जस्टिन ट्रूडो को 2016 में लिखा था पत्र, PM से की थी ये अपील.
भारतीय उच्चायोग ने रविवार को कहा कि वह कनाडाई अधिकारियों के समक्ष खालिस्तानी आतंकी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की धमकी के बाद एयरलाइन की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग करेगा. बता दें कि एयर इंडिया कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर शहरों से नई दिल्ली के बीच कई सीधी फ्लाइट्स का संचालन करती है.
आतंकी पन्नू की धमकी
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा कि हम कनाडा से आने-जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर खतरे को संबंधित कनाडाई अधिकारियों के सामने उठाएंगे. संजय कुमार वर्मा ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय नागरिक उड्डयन समझौते में ऐसे (धमकी) खतरों से निपटने के नियम हैं.