दीपक तलवार केस: NCP के दिग्गज नेता और शरद पवार के करीबी प्रफुल्ल पटेल को ED ने किया समन

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दीपक तलवार अवैध विमानन सौदे मामले में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) को समन भेजकर 6 जून को पेश होने के लिए कहा है.

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (Photo Credit-IANS)

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दीपक तलवार अवैध विमानन सौदे मामले में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) को समन भेजकर 6 जून को पेश होने के लिए कहा है. बता दें कि हाल ही में एविएशन घोटाले को लेकर जो चार्जशीट पेश हुए थी उसमें प्रफुल्ल पटेल का भी नाम था. जिसमें कहा गया था कि प्रफुल पटेल ने बिचौलिए दीपक दलवार को विशेष छूट दी हुई थी और दीपक तलवार प्रफुल पटेल का करीबी दोस्त है. यह मामला एयर इंडिया के घाटे में जाने को लेकर है.

पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा "मुझे प्रवर्तन निदेशालय के साथ सहयोग करने में खुशी होगी, ताकि वे विमानन क्षेत्र की जटिलताओं को समझने में मदद कर सकें"

दीपक तलवार पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं. उन पर उनके एनजीओ के जरिए 90 करोड़ रुपये से ज्यादा के फंड का दुरुपयोग के आरोप हैं. तलवार पर फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) के उल्लंघन के आरोप हैं. दीपक को कई राजनेताओं का करीबी माना जाता है. बताया जा रहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड केस में लॉबिस्ट दीपक तलवार का नाम आते ही वो फरार हो गया था.

एयरइंडिया द्वारा एयरबस विमानों की खरीद के दौरान तलवार ने बिचौलिये का काम किया और अपने द्वारा संचालित एनजीओ एडवांटेज इंडिया के खाते के 88 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा करवाए.

Share Now

\