जम्मू एवं कश्मीर: कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़/ प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि खुमरियाल क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "छिपे हुए आतंकवादियों को ललकारने पर उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. उनके हथियारों को कब्जे में ले लिया गया है."

इसके पहले 10 जुलाई को शोपियां जिले में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे और सेना के दो जवान घायल हो गए थे वहीं विरोध प्रदर्शन में शमिल एक युवक भी मारा गया था, जबकि एक व्यक्ति की मौत इस कारण सदमा लगने से हो गई थी, क्योंकि उसे बताया गया कि उसका बेटा मारा गया है.

जबकि सूचना झूठी थी. पुलिस ने कहा कि कुंडलान गांव मे मुठभेड़ के दौरान लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकले और सुरक्षाबलों के साथ भिड़ गए, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले और पैलेट दागे, जिसमें 20 लोग घायल हो गए.  मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था.

उन्होंने कहा, "अभियान अभी भी जारी है. मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है."