बड़ी खबर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में 2-3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा, मुठभेड़ जारी
जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. सुरक्षाबलों ने गुरुवार देर शाम उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान वारपोरा गांव में छिपे 2-3 आतंकियों से सुरक्षाबलों का सामना हो गया और बाद में एनकाउंटर शुरू हुआ.
श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. सुरक्षाबलों ने गुरुवार देर शाम उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान वारपोरा गांव में छिपे 2-3 आतंकियों से सुरक्षाबलों का सामना हो गया और बाद में एनकाउंटर शुरू हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर सोपोर में कासो (CASO) अभियान चलाया था. जिसमें करीब 2-3 आतंकियों की फंसने की आशंका जताई जा रही है. गौरतलब हो कि कासो अभियान के तहत सेना इलाकें को घेरकर तलाशी अभियान चलाती है.
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबल गाँव में डोर-टू-डोर तलाशी ले रहे थे. इस दौरान गाँव में प्रवेश और बाहर जाने के सभी रास्तों को सील कर दिया. साथ ही एहतियात के लिए सोपोर में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़े- सुरक्षाबलों पर फिर सुसाइड अटैक करने की फिराक में है पाकिस्तान के आतंकी ?
जम्मू-कश्मीर में साल 2018 में सुरक्षा बलों के हाथों 257 आतंकवादी मारे गए. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यह संख्या बीते चार साल में सर्वाधिक है. साल 2017 में 213, 2016 में 150 और 2015 में 108 आतंकवादी मारे गए थे. आतंकरोधी अभियानों में 31 अगस्त तक कुल 142 आतंकवादी मारे गए. बाकी बाद के चार महीनों में मौत के घाट उतारे गए.