श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है. सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर हंदवाड़ा जिले में कम से कम 2 से 3 आतंकियों को घेर रखा है. ताजा जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. फिलहाल इस एनकाउंटर से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है.
जानकारी के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गनापोरा गांव में यह एनकाउंटर जारी है. सुरक्षाबलों को इस इलाकें में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद यहां सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया था तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
Jammu & Kashmir: Exchange of fire underway between terrorists and security forces in Handwara; More details awaited.
— ANI (@ANI) August 21, 2018
बता दें कि आए दिन सेना और आतंकियों बीच मुठभेड़ हो रहे हैं जिसमें आंतकियों को मौत मिल रही है. कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सेना के जवानों ने तीन आतंवादियों को मार गिराया था. वहीं सेना ने रविवार को आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए नियंत्रण रेखा पर एक आतंकी को ढेर कर दिया. यह आतंकी एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहा था.