J&K: राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, 2 कैप्टन समेत 4 शहीद, छिपे दहशतगर्दों को ढूंढने में जुटी सेना

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सेना के कैप्टन स्तर के दो अधिकारियों समेत चार जवान शहीद हो गये और दो अन्य घायल हो गये.

Indian Army | PTI

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सेना के कैप्टन स्तर के दो अधिकारियों समेत चार जवान शहीद हो गये और दो अन्य घायल हो गये. एनकाउंटर गुरुवार को भी जारी है और सुरक्षाबल आतंकियों की खोज में जुटे हैं. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने मौके पर दो आतंकियों को घेर लिया है और भीषण मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में देश दो कैप्टन, एक हवलदार और एक जवान खो चुका है. एक मेजर और एक अन्य जवान घायल हुए हैं. जिनका उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल में इलाज जारी है. J&K: सर्दियों से पहले बढ़ जाते हैं घुसपैठ के प्रयास, सीमा पर सेना ने बढ़ाई चौकसी.

पुलिस ने बताया कि धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. इलाके में बुधवार से एनकाउंटर जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है. ताकि आतंकी बचकर भाग न सकें.

यह वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है:

रविवार से जारी है आतंकियों की तलाश

सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार को राजौरी के गुलाबगढ़ जंगल के कालाकोट इलाके में संयुक्त अभियान शुरू किया गया. इसमें कहा गया है कि 22 नवंबर को मुठभेड़ हुई और भीषण गोलीबारी हुई.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में सक्रिय आतंकवादियों का पता लगाने के लिए रविवार से ही घेराबंदी एवं तलाशी अभियान जारी है. एक ग्रामीण ने बताया, ‘‘अभियान के कारण हमें घर पर ही रहने और बाहर न निकलने के लिए कहा गया था. हमारे बच्चे घर पर ही रहे और स्कूल नहीं गए.’’

Share Now

\