Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में 3 जवान और 2 पुलिसकर्मी घायल; VIDEO

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं, जिसमें एक सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) भी शामिल हैं.

(Photo : X)

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं, जिसमें एक सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) भी शामिल हैं. सभी घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है.  मुठभेड़ अभी भी जारी है, जिसमें दो आतंकवादियों के फंसे होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसपास के क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद, सुरक्षाबलों ने कुलगाम के अदिगाम गांव में ऑपरेशन शुरू किया और घर-घर जाकर तलाशी ली.

इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इस संबंध में जम्मू कश्मीर पुलिस जोन ने 'एक्स' पर बताया कि अदिगाम देवसर क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल कार्यवाही में लगे हैं. आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी.

ये भी पढें: Jammu and Kashmir: कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान और एक पुलिसकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

गोलीबारी में 3 जवान और 2 पुलिसकर्मी घायल

इससे पहले, 15 सितंबर को पुंछ जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई थी. 14 सितंबर को, बारामुला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था. यह मुठभेड़ उस घटना के बाद हुई, जिसमें सेना के दो जवानों ने किष्तवाड़ में गोलीबारी के दौरान अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जान गंवाई थी. 11 सितंबर को, उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

बता दें, जम्मू-कश्मीर में एक दशक के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में सीमा पार आतंकी लगातार अपनी नापाक साजिशों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, सुरक्षाबलों की सतर्कता के आगे वे लगातार नाकाम हो रहे हैं.

 

Share Now

\