Electricity Bill Hike in UP: देश में बढ़ती महंगाई के बीच उत्तर प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को एक और बड़ा झटका लगा है. जून महीने में बिजली की दरों में 4.27% की बढ़ोतरी की गई है, इससे उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा अब बिजली बिल पहले से ज्यादा भरना होगा.
अप्रैल में 1.24% की बढ़ोतरी
मई महीने में भले ही 2% की राहत दी गई थी, लेकिन उससे पहले अप्रैल में 1.24% की बढ़ोतरी हुई थी,अब जून में फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे आम जनता की जेब पर बोझ और बढ़ गया है. यह भी पढ़े: lectricity Bill on Whatsapp: मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप पर मिलेगा बिजली बिल
3.45 करोड़ उपभोक्ताओं पर असर
राज्य में लगभग 3.45 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं. यह बढ़ोतरी ईंधन अधिभार शुल्क (Fuel Surcharge) के रूप में की गई है, जिससे 390 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य रखा गया है. यह शुल्क मार्च 2025 तक लागू रहेगा और इसकी शुरुआत जून के बिजली बिलों से हो चुकी है.
उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर कड़ा विरोध जताया है. परिषद का कहना है कि महंगाई से पहले ही जनता परेशान है, ऐसे में बिजली की दरें बढ़ाना अनुचित है. हालांकि, सरकार ने परिषद के विरोध के बावजूद यह फैसला वापस नहीं लिया है.













QuickLY