नई दिल्ली,3 दिसंबर : देश के चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में मतगणना शुरू हो गई है. भाजपा इन चारों राज्यों में से तीन- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत के दावे कर रही है, तो वहीं तेलंगाना में भी उसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के तमाम आला नेताओं ने विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान और चुनाव के बाद भी लगातार भाजपा की जीत का दावा किया है. वहीं पार्टी के क्षेत्रीय क्षत्रप - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया एवं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत पार्टी के अन्य दिग्गज नेता भी लगातार जीत के दावे कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने मारी सेंचुरी, कांग्रेस को 73 सीटों पर बढ़त
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जहां भाजपा के आला नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है वहीं तेलंगाना के चुनावी नतीजों का असर पार्टी के मिशन साउथ पर पड़ना भी तय माना जा रहा है. अगले कुछ घंटे में तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी कि जनादेश किसे मिला है और इन चारों राज्यों की जनता ने अपने-अपने प्रदेश में अगली सरकार बनाने का मौका किसे दिया है.