कांग्रेस की 'न्याय' स्कीम पर टिप्पणी कर फंसे नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

राजीव कुमार ने न्यूनतम आय योजना की घोषणा को कांग्रेस का पूरा नहीं किया जा सकने वाला चुनावी वादा बताया.

नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार (Photo Credits: ANI)

कांग्रेस (Congress) की ओर से घोषित न्यूनतम आय (Minimum Income Support) के चुनावी वादे पर नीति आयोग (NITI Aayog)  वाइस चेयरमैन राजीव कुमार (Rajiv Kumar) की प्रतिक्रिया को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने संज्ञान लिया है और इस बारे में जवाब तलब किया है. दरअसल, राजीव कुमार ने कांग्रेस के इस वादे की आलोचना करते हुए इसे अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदायक बताया था. सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग ने राजीव कुमार की प्रतिक्रिया को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस पर संज्ञान लिया है.

चुनाव आयोग ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष को ‘कार्यपालिक के अधिकारी’ की श्रेणी में होने के कारण उनकी प्रतिक्रिया को आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में रखा है. आयोग के एक अधिकारी ने इस मामले पर संज्ञान लिए जाने के पीछे दलील दी कि, ‘‘यह एक राजनीतिक दल के दूसरे राजनीतिक दल पर या एक नेता के दूसरे पर हमले का मामला नहीं है.’’ यह भी पढ़ें- वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी की न्यूनतम आय योजना को बताया धोखा

गौरतलब कि राजीव कुमार ने न्यूनतम आय योजना की घोषणा को कांग्रेस का पूरा नहीं किया जा सकने वाला चुनावी वादा बताया है. उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस का यह वादा आर्थिक मानकों पर खरा नहीं उतरता है. बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो देश के सर्वाधिक गरीब 20 प्रतिशत परिवारों को 72,000-72,000 रुपये सालाना बतौर न्यूनतम आय उपलब्ध कराई जाएगी.

भाषा इनपुट

Share Now

\