इस साल कम सर्दी के रूप में दिख सकता है अल नीनो का असर

भारत में पिछले सालों की तुलना में इस साल सर्दी का थोड़ा कम असर देखने को मिल सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

नयी दिल्ली: भारत में पिछले सालों की तुलना में इस साल सर्दी का थोड़ा कम असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने अगले कुछ महीनों में प्रशांत महासागर में अल नीनो की मौजूदगी के मद्देनजर यह आशंका जतायी है. विभाग ने प्रशांत महासागर में अल नीनो का प्रभाव दक्षिण में भूमध्य तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ने की आशंका के मद्देनजर इसका असर भारत में अगले दो से तीन महीनों के दौरान दिखने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक, अल नीनो के प्रभाव से समुद्री सतह का तापमान बढ़ने लगता है. इसका प्रभाव तटीय इलाकों में गर्मी में इजाफे के रूप में दिखता है.

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अरब सागर और प्रशांत महासागर में अल नीनो की मौजूदगी का प्रभाव भारत में सर्दी के दौरान तुलनात्मक रूप से तापमान में कम गिरावट के रुप में दिख सकता है. उन्होंने बताया कि समुद्री जल के तापमान में इजाफे के लिये जिम्मेदार अल नीनो का असर धीरे धीरे अरब सागर की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी एक बयान में भी अल नीनो के भारत में इस साल सर्दी के मौसम पर पड़ने वाले प्रभाव को स्वीकार करते हुये कहा गया है कि फिलहाल यह हिंद महासागर से भूमध्य रेखीय क्षेत्रों की ओर अग्रसर है.

Share Now

\