जयपुर: आठ वर्षीय बालक की चाकू गोदकर हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

जयपुर: जयपुर में आज सुबह आठ वर्षीय एक बालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. आरोपी कथित तौर पर मानसिक रोगी बताया जा रहा है. यह मामला जयपुर आयुक्तालय के आदर्शनगर थाना क्षेत्र का है. थानाधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि जयपुर में उपचार के लिये आये एक कथित मानसिक रोगी ने एक बालक की चाकू मारकर हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि हरियाणा निवासी एशले लॉरेंस :28: मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है. आज सुबह वह मानसिक चिकित्सालय से निकला और अस्पताल के पास के घर में रहने वाले बालक आदित्य नायक की चाकू से वार करके कथित हत्या कर दी.