Delhi Fog: दिल्ली में घने कोहरे का असर ट्रेनों के साथ विमान सेवा पर, कम विजिबिलिटी के चलते IGI एयरपोर्ट से 8 उड़ानों को डायवर्ट किया गया
देश की राजधानी दिल्ली में नवंबर महीने में ही घना कोहरा पड़ने लगा है, जिसका असर ट्रेन सेवा के साथ-साथ विमान सेवा पर भी देखने को मिल रहा है.
Delhi Fog: देश की राजधानी दिल्ली में नवंबर महीने में ही घना कोहरा पड़ने लगा है, जिसका असर ट्रेन सेवा के साथ-साथ विमान सेवा पर भी देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह इस सीजन का सबसे ज्यादा कोहरा देखा गया. इसके कारण दिल्ली में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 8 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया. इन उड़ानों में सात को जयपुर और एक को लखनऊ के लिए डायवर्ट किया गया.
वहीं दिल्ली में बुधवार की सुबह स्मॉग की वजह से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह से ही भारी स्मॉग की वजह से शहर की सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई. यह भी पढ़े: Delhi Fog: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच घना कोहरे का असर, कम विजिबिलिटी के चलते कई फ्लाइट्स डिले- देखें वीडियो
दिल्ली में घने कोहरे का असर ट्रेनों के साथ विमान सेवा पर:
दिल्ली के रहने वाले अभिमन्यु झा ने मीडिया से बातचीत में बताया, “मैं तो यही कहूंगा कि प्रदूषण अब जानलेवा हो गया है. लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, और फेफड़े भी खराब हो रहे हैं. हम गरीब लोग तो इसे सहते हैं, क्योंकि प्रदूषण में चलने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। लेकिन अगर अमीर लोग अपनी गाड़ियों में कोई नया सिस्टम अपनाएं, जो प्रदूषण कम कर सकते हैं.