JAC 10th Result 2025 Date: कब जारी होगा झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, Online, DigiLocker और SMS से कैसे देखें परिणाम? विजिट करें @jacresults.com पर
Photo- jacexamportal.in

JAC 10th Result 2025 Date: झारखंड बोर्ड (JAC) की 10वीं की परीक्षा देने वाले करीब 4.33 लाख छात्रों को अब अपने रिजल्ट का इंतज़ार है. फरवरी से मार्च के बीच हुई ये परीक्षाएं पूरे राज्य के 1,297 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. थ्योरी एग्जाम 11 फरवरी से 4 मार्च तक चले और इसके बाद 5 मार्च से 20 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं हुईं. अब सभी छात्रों की कॉपियों की जांच जारी है. उम्मीद है कि रिजल्ट मई के पहले या दूसरे हफ्ते में घोषित कर दिया जाएगा.

ऐसे में छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपना रोल कोड और रोल नंबर तैयार रखें. ताकि रिजल्ट आते ही तुरंत देख सकें.

ये भी पढें: Jharkhand Board 10th Result 2024 Declared: झारखंड में 10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी, 90.39 फीसदी छात्र हुए पास. jacresults.com पर चेक करें नतीजे

रिजल्ट कहां और कैसे देख सकते हैं?

JAC बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा. छात्र http://jacresults.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा, SMS और डिजीलॉकर के जरिए भी मार्कशीट चेक की जा सकती है.

ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका

1. आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.

2. 'JAC Class 10th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.

3. अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें.

4. 'Submit' पर क्लिक करें और स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें.

5. डाउनलोड करके प्रिंट भी ले सकते हैं.

SMS से रिजल्ट पाने का तरीका

  • मैसेज बॉक्स में 'JHA10 रोल नंबर' टाइप करें.
  • इसे 5676750 पर भेजें.
  • कुछ ही सेकेंड में आपको आपके नंबर SMS से मिल जाएंगे.

DigiLocker से रिजल्ट कैसे पाएं?

1. DigiLocker ऐप डाउनलोड करें या वेबसाइट पर जाएं.

2. मोबाइल नंबर या आधार नंबर से रजिस्टर करें.

3. 'Issued Documents' सेक्शन में जाएं.

4. 'Jharkhand Academic Council' चुनें.

5. रोल नंबर डालें और डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें.

झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है. प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के अंक भी कुल में जोड़े जाएंगे.