West Bengal Madhyamik 10th Result 2021 Declared: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा दसवीं के रिजल्ट जारी, wbbse.org पर ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

West Bengal Madhyamik 10th Result 2021: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) कक्षा 10वीं के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट- wbresults.nic.in और wbbse.org पर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं. रिजल्ट लिंक एक्टिवेट हो चुका है. छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना 2021 माध्यमिक परिणाम देख सकते हैं. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिणाम बोर्ड में नाम, रोल नंबर, प्राप्त विषयवार अंक, टोटल अंक, डिविजन और क्वालिफाइंग स्टेटस जैसे विवरण शामिल होंगे. आज की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान WBBSE के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने बताया कि इस साल का पास प्रतिशत शत-प्रतिशत दर्ज किया गया है. कुल 79 उम्मीदवारों ने 700 में से 697 अंक हासिल किए हैं. पिछले साल 86.34 उम्मीदवार पास हुए थे. यह भी पढ़ें: Goa Board GBSHSE HSSC 12th Result 2021 Declared: गोवा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

डब्ल्यूबी माध्यमिक रिजल्ट 2021 ऐसे करें चेक:

  • आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.
  • स्क्रीन पश्चिम बंगाल माध्यमिक परिणाम 2021 लॉगिन पेज में खुलती है.
  • दिए गए फ़ील्ड में रोल, नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • इसके बाद स्क्रीन wbresult.nic.in 2021 फ्लैश करेगी.
  • विवरण जांचें और भविष्य के संदर्भों के लिए स्क्रीनशॉट का प्रिंटआउट लें.

WB परिणाम 2021 मूल्यांकन मानदंड के अनुसार, परिणाम कक्षा 9 की परीक्षा में छात्र के प्रदर्शन और 50-50% मानदंड में माध्यमिक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया गया है. जो छात्र अपने WBBSE मध्यमा परिणाम 2021 पश्चिम बंगाल से संतुष्ट नहीं होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन करके अपनी प्रतियों का पुनर्मूल्यांकन करवा सकते हैं. साथ ही, जो छात्र उत्तीर्ण नहीं होंगे, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.