West Bengal: सिविल सर्विस, ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस रिक्रूटमेंट की परीक्षा स्थगित

लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) पश्चिम बंगाल ने Civil Service (Exe.) (Preli.) परीक्षा, 2021 को स्थगित करने का फैसला किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली: लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) पश्चिम बंगाल ने Civil Service (Exe.) (Preli.) परीक्षा, 2021 को स्थगित करने का फैसला किया है. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते यह फैसला लिया गया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 21 मार्च को आयोजित होने वाली थी, जिसे अब 15 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस रिक्रूटमेंट Audit & Accounts Service Recruitment (Preli.), और West Bengal Civil Service (Exe.), आदि परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. West Central Railway Recruitment 2021: पश्चिम मध्य रेलवे में 165 अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती, gov.in पर ऐसे करें आवेदन.

West Bengal Audit & Accounts Service recruitment परीक्षा 11 अप्रैल को होनी थी. वहीं WB Civil Service main परीक्षा 24 से 28 अप्रैल के बीच होनी थी. इन परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल WBPSC द्वारा जारी किया जाएगा.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आठ फेज में विधानसभा चुनाव केलिए मतदान होंगे. वोटो की गिनती 2 मई को होगी.

Share Now

\