UP: ट्यूबवेल ऑपरेटर परीक्षा का पेपर लीक, 11 आरोपियों को STF ने दबोचा- जांच जारी
उत्तरप्रदेश में रविवार को होने वाली ट्यूबवेल ऑपरेटर परीक्षा स्थगित कर दी गई है. यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह कदम पेपर लीक होने के बाद उठाया है. रविवार सुबह 10 बजे से यूपी के 394 केन्द्रों में 3210 पदों के लिए यह परीक्षा होनी थी. इसके लिए दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश में रविवार को होने वाली ट्यूबवेल ऑपरेटर परीक्षा स्थगित कर दी गई है. यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह कदम पेपर लीक होने के बाद उठाया है. रविवार सुबह 10 बजे से यूपी के 394 केन्द्रों में 3210 पदों के लिए यह परीक्षा होनी थी. इसके लिए दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा के पेपर कल शाम से पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे इसके बाद जांच की गयी और पाया गया कि ये वही पेपर है. एसटीएस ने इस मामले में 11 लोगों को मेरठ से हिरासत में लिया है. इन लोगों पर पेपर लीक करने का आरोप है. जांच के दौरान 15 लाख कैश भी बरामद किया गया. इसकी जांच करायी जा रही है कि पेपर कैसे आउट हुआ. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाये जाएंगे.
पेपर लीक होने की खबर के बाद ही जल्दबाजी में जांच के आदेश के साथ-साथ परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया. फिलहाल आगे परीक्षा की तारीख को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.
पेपर लीक होने पर समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा. जूही सिंह ने योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर टैग कर लिखा कि अयोग्य हमारे उत्तरप्रदेश के युवा नहीं आपकी सरकार है.
जूही सिंह ने ट्वीट किया, ''न साफ नियत न काबिलियत योगी आदित्यनाथ अयोग्य हमारे उत्तरप्रदेश के युवा नहीं आपकी सरकार है. बता दें कि इस साल इससे पहले अन्य कई पेपर भी लीक हो चुके हैं. जिसे लेकर विपक्ष ने बीजेपी सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई.