UPSC Exam: कोविड-19 महामारी के कारण सिविल सेवा परीक्षा 2020 में शामिल होने से चूके उम्मीदवारों को नहीं दिया जाएगा अतिरिक्त मौका

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह यूपीएससी सिविल सर्विसेज के उन उम्मीदवारों को एक अतिरिक्त मौका नहीं देगी, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा में शामिल होने का मौका गवां दिया. केंद्र सरकार ने इस बाबत सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना सबमिशन प्रस्तुत किया. इस मामले में अगली सुनवाई 25 जनवरी 2021 को होनी है.

यूपीएससी/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

UPSC Exam: कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण अगर आप यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 (UPSC Civil Services Exam 2020) में शामिल नहीं हो पाए तो अब आपको परीक्षा में शामिल होने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा. दरअसल, केंद्र सरकार (Central Government) ने शुक्रवार को कहा कि वह यूपीएससी सिविल सर्विसेज (UPSC Civil Services) के उन उम्मीदवारों को एक अतिरिक्त मौका नहीं देगी, जिन्होंने कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के कारण परीक्षा में शामिल होने का मौका गवां दिया. केंद्र सरकार ने इस बाबत सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना सबमिशन प्रस्तुत किया. इस मामले में अगली सुनवाई 25 जनवरी 2021 को होनी है.

न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर (AM Khanwilkar) की अध्यक्षता वाली खंडपीठ उन उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी परीक्षा में एक अतिरिक्त प्रयास करने की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण अक्टूबर 2020 में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में अपने अंतिम प्रयास में चूक गए थे. पीठ ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू (Additional-Solicitor General SV Raju) को 25 जनवरी को एक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है. यह भी पढ़ें: UPSC CDS 2021 Admit Card Released: यूपीएससी सीडीएस एडमिट कार्ड रिलीज, आधिकारिक वेबसाईट upsc.gov.in पर ऐसे करें डाउनलोड

द लाइव लॉ ने एएसजी के हवाले से बताया कि पिछले साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें कोविड-19 महामारी और देश के कई हिस्सों में बारिश व बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सिविल सेवा परीक्षा 2020 को स्थगित करने की मांग की गई थी, लेकिन 4 अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन किया गया था.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और यूपीएससी को निर्देश दिया था कि वे उन उम्मीदवारों को अतिरिक्त मौका देने पर विचार करें, जो 4 अक्टूबर को आयोजित की गई परीक्षा में शामिल होने से चूक गए थे. इस महीने की शुरुआत में एसवी राजू ने पीठ को सूचित किया था कि सरकार और यूपीएससी ऐसे उम्मीदवारों को एक और मौका देने पर विचार कर रहे हैं.

Share Now

\