UPSC Civil Services Result 2018: जानें कौन है यूपीएससी में टॉप करने वाले कनिष्क कटारिया

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आज अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया. इस परीक्षा में इंजीनियर कनिष्क कटारिया ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है.

UPSC में टॉप करने वाले कनिष्क कटारिया (File Photo)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आज अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया. इस परीक्षा में इंजीनियर कनिष्क कटारिया ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है. अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले कटारिया ने आईआईटी बंबई से बीटेक की पढ़ाई की है. कटारिया ने वैकल्पिक विषय के रूप में गणित लिया था. उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है.

यूपीएससी ने फाईनल परिणाम पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में हुई मुख्य परीक्षा और इस साल फरवरी-मार्च में लिए गए इंटरव्यू के आधार पर निकाला है. यूपीएससी के मुताबिक आईएएस, आईपीएस और आईएफएस आदि पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 759 अभ्यर्थियों के नाम घोषित किये गए हैं जिनमें 577 पुरुष और 182 महिलाएं शामिल हैं.

उधर, महिला कैंडिडेट में सृष्टि जयंत देशमुख ने पांचवां स्थान हासिल कर बाजी मारी है. सृष्टि ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल से बीई (केमिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की है.

पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

आपको बता दें कि परीक्षा परिणामों के आधार पर सफल उम्मीदवारों को आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य केंद्रीय सेवाओं (समूह ए और समूह बी) के लिए नियुक्त किया जाएगा.

Share Now

\