योगी आदित्यनाथ की सरकार 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए लाई बड़ी स्कीम, इंटरमीडिएट पास करते ही मिलेगी नौकरी, वेतन सुनकर रह जाएंगे दंग
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. जी हां इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग और एचसीएल कंपनी के बीच एक अनुबंध हुआ है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. जी हां इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग और एचसीएल कंपनी के बीच एक अनुबंध हुआ है. जिसके तहत इंटरमीडिएट में 70% अंक पाने वाले जो विद्यार्थी रोजगार पाना चाहते हैं, उन्हें अब भटकना नहीं पड़ेगा. इसकी घोषणा शुक्रवार को आगरा में उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान की.
उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि रोजगार के साथ शिक्षा को कैसे जोड़ सकें, इसके लिए आईटी विभाग के साथ एक बैठक हुई थी. इसमें एचसीएल का लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा परिषद के साथ अनुबंध हुआ है. इसके तहत यूपी बोर्ड के जो विद्यार्थी इंटरमीडिएट में 70% फीसदी अंक लाएंगे, उन्हें एचसीएल में नौकरी मिलेगी. फिलहाल इसका लाभ लखनऊ और इसके आसपास के छात्रों को मिलेगा. इन मेधावी विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा 15 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान इनको 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन भत्ते के रूप में दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- CM बनते ही विवादों में फंसे कमलनाथ, कहा- बिहार-यूपी के लोगों के कारण मध्यप्रदेश के युवा बेरोजगार
प्रोफेशनल डिग्री लेने के बाद दो लाख से ज्यादा का पैकेज मिलेगा:
डा. दिनेश शर्मा ने बताया की छात्र-छात्राएं 12वीं कक्षा पास करने के बाद वहीं से वह बीटेक, एमटेक, एमएससी कंप्यूटर जैसे प्रोफेशनल डिग्री ले सकेंगे. एचसीएल ने ई-लर्निंग प्रोग्राम के तहत राजस्थान के बिड़ला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस, पिलानी से अनुबंध किया है. जिसके तहत विद्यार्थी नौकरी करते-करते प्रोफेशनल डिग्री भी ले सकते हैं. डिग्री लेने के बाद विद्यार्थियों को न्यूनतम 2.20 लाख का पैकेज मिलेगा.