UP Board Result 2019: 20-25 अप्रैल के बीच आ सकते हैं दसवीं और बारहवीं के परिणाम, upmsp.edu.in पर ऐसे करें चेक

खबरों के अनुसार इस साल फरवरी और मार्च में हुई दसवीं और बारहवीं उत्तर प्रदेश परीक्षाओं के रिजल्ट्स अप्रैल के अंत तक आने की उम्मीद है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार यूपी बोर्ड के रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल के बीच घोषित किए जा सकते हैं...

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

UP 10th and 12th Board Result 2019: खबरों के अनुसार इस साल फरवरी और मार्च में हुई दसवीं और बारहवीं उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम अप्रैल के अंत तक आने की उम्मीद है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार यूपी बोर्ड के रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल के बीच घोषित किए जा सकते हैं. रिजल्ट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में पास होने के लिए एक छात्र को कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे.

बोर्ड ऑफ हाई स्कूल (Board of High School) और इंटरमीडिएट एजुकेशन (Intermediate Education), उत्तर प्रदेश के एडिशनल सेक्रेटरी (Additional secretary) ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित कर दिए जाएंगे. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार रिजल्ट की तारीख अब तक अनाउंस नहीं की गई है. यह भी कहा जा रहा है कि दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट एक ही दिन घोषित किए जाए जाएंगे. रिजल्ट अप्रैल के दूसरे सप्ताह में घोषित नहीं किए जा सकते क्योंकि स्टाफ इलेक्शन ड्यूटी में व्यस्त रहेगा.

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2019: 10वीं-12वीं के नतीजे इस तारीख को हो सकते हैं जारी, upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर करें चेक

दसवीं की परीक्षाएं 7 से 28 फरवरी के बीच हुई थीं. तो वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च तक हुई थीं. परीक्षा केन्द्रों और उसके आसपास की गतिविधियों और नकल पर नजर रखने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) लगाए गए थे. परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें 14 निरीक्षक शामिल थे. एसटीएफ टीम ने एग्जाम सेंटर से हल किए गए परीक्षा पत्र, पिस्तौल, मोबाइल और परीक्षा गाइड बरामद किए.

Share Now

\