UGC NET 2024 Cancelled: यूजीसी-नेट जून 2024 एग्जाम रद्द, नई परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट जून 2024 (UGC-NET June 2024) की परीक्षा को रद्द कर दिया है. एजेंसी कहा कि प्रथम दृष्टया यह संकेत मिले हैं कि परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता किया गया है.
UGC NET 2024 Cancelled: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट जून 2024 (UGC-NET June 2024) की परीक्षा को रद्द कर दिया है. एजेंसी कहा कि प्रथम दृष्टया यह संकेत मिले हैं कि परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता किया गया है, इस लिहाज से इस परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है. नई परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी.
शिक्षा मंत्रालय ने भी अपने बयान में कहा कि परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुचिता के उच्चतम स्तर को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि UGC-NET जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाए. एक नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी. साथ ही, मामले की गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: UGC NET: यूजीसी-नेट में आयुर्वेद बायोलॉजी को अलग विषय बनाने की मांग
यूजीसी-नेट जून 2024 एग्जाम रद्द
CBI करेगी मामले की जांच
बता दें, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बीते 18 जून को यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा आयोजित की थी. NTA द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 11,21,225 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 6,35,587 महिलाएं, 4,85,579 पुरुष और 59 थर्ड जेंडर उम्मीदवार हैं. कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 9,08,580 उम्मीदवार यानी कि 81 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए थे.