DU UG Admission 2025 का दूसरा चरण शुरू, @admission.uod.ac.in पर सेलेक्ट करें कॉलेज और कोर्स; जानें पूरी प्रक्रिया
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS-UG) 2025 के तहत यूजी एडमिशन का दूसरा चरण आज यानी 8 जुलाई 2025 से शुरू कर दिया है.
DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS-UG) 2025 के तहत यूजी एडमिशन का दूसरा चरण आज यानी 8 जुलाई 2025 से शुरू कर दिया है. अब वे छात्र जिन्होंने CUET UG 2025 परीक्षा पास की है, वे DU की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं. इस बार DU के 69 कॉलेजों में कुल 71,624 सीटें उपलब्ध हैं. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपनी पसंद सबमिट करें और आगे की प्रक्रिया पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढें: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिए सीएसएएस का दूसरा चरण आठ जुलाई से शुरू होगा
जरूरी तारीखें
- कोर्स और कॉलेज की पसंद भरने की अंतिम तारीख: 14 जुलाई रात 11:59 बजे तक
- करेक्शन विंडो: 6 जुलाई से 11 जुलाई तक
- प्रिफरेंस लॉकिंग: 14 जुलाई को रात 11:59 बजे अपने आप हो जाएगी
- सिम्युलेटेड रैंक जारी होगी: 15 जुलाई को शाम 5 बजे
- पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट: 19 जुलाई को शाम 5 बजे
- सीट एक्सेप्टेंस की तारीख: 19 जुलाई से 21 जुलाई तक
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि (पहला राउंड): 23 जुलाई शाम 4:59 बजे
- दूसरा सीट अलॉटमेंट राउंड: 28 जुलाई
- नई सेशन की शुरुआत: 1 अगस्त 2025 से
इस बार क्या नया है?
- ऑटो-एक्सेप्ट सिस्टम: अब अगर कोई छात्र समय रहते सीट एक्सेप्ट नहीं करता, तो सिस्टम खुद सीट को कन्फर्म कर देगा. इससे सीट छूटने की संभावना नहीं रहेगी.
- टाई-ब्रेकर पॉलिसी: अगर दो छात्रों के CUET स्कोर समान होते हैं, तो अब कक्षा 10वीं के मार्क्स को आधार मानकर सीट अलॉट की जाएगी.
- प्रिफरेंस लॉकिंग सिस्टम: छात्रों को अपने कॉलेज और कोर्स की पसंद सोच-समझकर भरनी होगी, क्योंकि एक बार सबमिट करने के बाद उसमें बदलाव नहीं किया जा सकेगा.
ऐसे करें आवेदन
1. DU की वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं.
2. CUET लॉगिन डिटेल्स से लॉगिन करें.
3. अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुनें.
4. 14 जुलाई रात 11:59 बजे से पहले सबमिट करें.
DU प्रशासन ने छात्रों को बार-बार वेबसाइट चेक करने और समय पर जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है, ताकि एडमिशन में कोई रुकावट न आए.