मुंबई: महाराष्ट्र में साल 2019 के छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए उपस्थित हुए कक्षा पांच और आठ के छात्र आधिकारिक वेबसाइट mscepune.in या puppss.mscescholershipexam.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं.
कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCE), पुणे हर साल स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित करती है. इस वर्ष फरवरी महीने में दोनों कक्षाओं के लिए छात्रवृत्ति की परीक्षा हुई थी. इसमें राज्यभर से पांचवीं कक्षा से 5,12,667 छात्र जबकि आठवीं कक्षा से 3,53,317 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए.
ऐसे देखें अपने मार्क्स-
- सबसे पहले mscepune.in या puppss.mscescholershipexam.in पर जाएं
- यहां पर पेज के ऊपर शिष्यवृत्ती परीक्षा निकाल 2019 के टैब को ओपन करें.
- इसके बाद परीक्षार्थी क्रमांक डालकर अपना परिणाम देख सकते है
एमएससीई (MSCE) के एक अधिकारी के मुताबिक स्कूल अपने 'लॉग इन' के माध्यम से रिजल्ट देख सकते है जबकि अभिभावक छात्रों के सीट नंबर के जरिए परिणाम वेबसाइट पर देख सकते है.