RRB Group D Exam: परीक्षा की तारीख हुई घोषित, ऐसे करें तैयारी

रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB Group D की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. RRB Group D के पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 17 सितंबर, 2018 से शुरू होगा. रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है.

इंडियन रेलवें/सांकेतिक तस्वीर (Photo Credits: Youtube/Screengrab)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB Group D की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. RRB Group D के पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 17 सितंबर, 2018 से शुरू होगा. रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. वहीं परीक्षा कहां होगी ये एग्जाम से दस दिन पहले बताया जाएगा. रेलवे की अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर आरआरबी ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर लिखा है कि सीबीटी का पूरा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.

करीब 63000 पदों की भर्ती के लिए ये परीक्षा होगी. बता दें कि ग्रुप डी (लेवल 1 ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समेन आदि) परीक्षा के लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

RRB Group D recruitment पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को दो एग्जाम देने होंगे. पहला होगा- सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) और दूसरा होगा पीईटी (फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट). कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में उम्मीदवार को एक घंटे का समय दिया जाएगा. इस पेपर में कुल 75 प्रश्न होंगे. एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए जनरल कैटगरी के उम्मीदवार को कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे. वहीं ओबीसी 30 प्रतिशत, एससी को 30 प्रतिशत और एसटी को 25 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे.

सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. सीबीटी पेपर में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस, करंट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.

Share Now

\