UPSC Results 2020: अजीबो गरीब संयोग, राहुल मोदी को सिविल सेवा परीक्षा में मिली 420वीं  रैंक
राहुल गांधी व पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली: अनुमान लगाइए कि सिविल सेवा परीक्षा 2019 में 420वां स्थान किसे मिला है? उस अभ्यर्थी को जिनका नाम राहुल मोदी है. उनके नाम विशिष्ट है क्योंकि यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का सम्मिश्रण है। इसलिए सोशल मीडिया पर राहुल मोदी पर लोग काफी ध्यान दे रहे हैं और टिप्पणी कर रहे हैं. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को जारी परिणाम के अनुसार राहुल मोदी, रोल नंबर 6312980 को 420वां स्थान मिला है. राहुल मोदी के नाम का ट्विटर पर भी जिक्र हो रहा है। कुछ यूजरों ने मीम भी साझा किए.

अंकित यादव नाम के यूजर ने लिखा, ‘‘क्या संयोग है...यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम आ गया है और राहुल मोदी नाम के व्यक्ति को 420वां स्थान मिला है.’ अनंत रूपनागुडी ने ट्वीट किया, ‘‘इससे अजीब क्या होगा। रैंक नंबर 420 राहुल मोदी। क्या मुझे कुछ और कहने की आवश्यकता है

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)