MP Board Class 9th, 11th Result 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) आज 9वीं और 11वीं क्लास की फाइनल एग्जाम के रिजल्ट आज (रविवार) जारी कर दिए गए हैं. इससे पहले रिजल्ट घोषित किया जाना दो बार टल चुका है. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए विमर्श पोर्टल (Vimarsh Portal) की ऑफिशियल वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है. देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं (Annual Examinations) रद्द कर दी थी. यह भी पढ़ें- UP Board 10th Exam 2021 Cancelled: 10वीं के बोर्ड एग्जाम रद्द, जुलाई महीने में होगी 12वीं की परीक्षा.
एमपीबीएसई द्वारा यह निर्णय लिया गया और घोषणा की गई कि कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं का रिजल्ट नवंबर में आयोजित हुई रिवीजन टेस्ट और फरवरी में आयोजित हुई अर्धवार्षिक परीक्षाओं (Half-Yearly Exams) के आधार पर घोषित किया जाएगा. हालांकि पहले परिणाम 30 अप्रैल 2021 को घोषित किया जाना था. बहरहाल, ऑफिशियल विमर्श पोर्टल पर रिजल्ट लिंक अपडेट होने के बाद, उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवार ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-
1. विमर्श पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in पर जाएं.
2. विमर्श पोर्टल का होमपेज खुलने के बाद नीचे की तरफ स्क्रोल करें. यहां आपको 'कक्षा 9वीं एवं 11वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें' नजर आएगा. इस पर क्लिक करें.
3. इस लिंक पर क्लिकर करने के बाद आप कैंडिडेट लॉगिन पेज पर पहुंचेंगे. यहां आपको अपना जिला, ब्लॉक, स्कूल, क्लास और अंकों का योग दर्ज करना होगा.
4. ये सभी जानकारियां सही तरीके से भरने के बाद उम्मीदवार को रिजल्ट देखने के लिए 'Show' पर क्लिक करना होगा.
5. इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का एक प्रिंट लेकर रख लें.
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को जारी न हो पाने के बाद अगली तारीख 15 मई बताई गई थी. हालांकि इस दिन भी रिजल्ट जारी नहीं हो पाया था. अंत में घोषणा की गई कि रिजल्ट 30 मई को जारी किया जाएगा और अब विमर्श पोर्टल पर रिजल्ट लिंक अपडेट कर दिया गया है.