Manabadi TS Inter Results 2020 Declared: तेलंगाना बोर्ड इंटर के नतीजे घोषित, आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in के अलावा यहां करें चेक

तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने इंटर के फर्स्ट और सेकेंड ईयर के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने के बाद परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र फोन के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

Manabadi TS Telangana Inter Results 2020 Declared: तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (Telangana Board of Intermediate Education-TSBIE) ने इंटर के फर्स्ट और सेकेंड ईयर (1st And 2nd Year Result) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. तेलंगाना बोर्ड द्वारा इंटर के नतीजे घोषित किए जाने से पहले बोर्ड के सचिव सैयद ओमर जलील ने सूचित किया था कि परिणाम गुरुवार दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे. बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने के बाद परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in के अलावा results.cgg.gov.in, manabadi.com, manabadi.co.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही छात्र फोन के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

तेलंगाना बोर्ड के प्रथम और द्वितीय वर्ष दोनों परीक्षाओं में कुल 9.65 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. इंटर की परीक्षा को पास करने के लिए परीक्षार्थियों को हर विषय में कम से कम 35 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी है. TSBIE ने बचे हुए जियोग्राफी पेपर-II और मॉडर्न लैंग्वेज पेपर II को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया था, जिसका आयोजन 18 मई को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किया गया. शुरुआत में इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन 23 मार्च को होने वाला था. यह भी पढ़ें: HPBOSE 12th Result 2020 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित, आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर ऐसे करें चेक

ऐसे चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने का अन्य तरीका

वेबसाइट के अलावा छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सरकारी ऐप, टी ऐप फोलियो (T App Folio) को भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही राज्य के किसी भी बीएसएनएल लैंडलाइन कनेक्शन से 1100 डायल करके भी छात्र अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं. किसी भी लैंडलाइन/मोबाइल फोन और ईसेवा/मीसेवा/राजीव नागरिक सेवा केंद्रों से 18004251110 पर कॉल करके छात्र अपना रिजल्ट जान सकते हैं.

Share Now

\