Maharashtra SSC Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड की दोनों ऑफिशियल वेबसाइट हुई ठप्प, छात्र परेशान

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने 16 जुलाई 2021 यानी आज कक्षा 10 या सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड द्वारा परिणाम जारी किए जानें के बाद छात्र अपना रिजल्ट जाननें के लिए काफी उत्सुक हैं, लेकिन उनकी शिकायत है कि बोर्ड की दोनों आधिकारिक वेबसाइट काम नहीं कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: unsplash.com)

मुंबई, 16 जुलाई: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 16 जुलाई 2021 यानी आज कक्षा 10 या सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC) का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड द्वारा परिणाम जारी किए जानें के बाद छात्र अपना रिजल्ट जाननें के लिए काफी उत्सुक हैं, लेकिन उनकी शिकायत है कि बोर्ड की दोनों आधिकारिक वेबसाइट काम नहीं कर रही है. कुछ छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना विरोध भी दर्ज किया है.

इससे पहले महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने बीते कल ट्वीट करते हुए बताया कि शुक्रवार को दोपहर एक बजे 10वीं के परिणाम जारी किए जाएंगे. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 16 जुलाई को दोपहर 1 बजे आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर कक्षा 10वीं 2021 बैच के परिणाम घोषित करेगा. सभी छात्रों को शुभकामनाएं.'

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | महाराष्ट्र बोर्डः दसवीं का परिणाम घोषित; 99.95 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण

बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.in है. इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट (Maharashtra SSC Result 2021) 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा.

उन्होंने आगे बताया कि 10वीं के छात्रों का रिजल्ट मूल्यांकन मानक नीति (criteria) के तहत जारी किया जाएगा. गौरतलब हो कि इस साल राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) की परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

Share Now

\