Maharashtra HSC Result 2025: महाराष्ट्र 12वीं के बोर्ड परिणाम अगले महीने इस तारीख को हो सकते हैं जारी, mahresult.nic.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
(Photo Credits Fiel)

Maharashtra HSC Result 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल (MSBSHSE) की 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को परिणाम घोषित होने को लेकर बेसब्री से इंतजार है. लेकिन उनका इंतजार ख़त्म होने वाला है, क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने पहले या दूसरे हफ्ते किसी भी समय 12वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम जारी किए जा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दादा भूसे ने हाल के दिनों में जानकारी दी थी कि इस वर्ष (2025) यह परिणाम 15 मई से पहले घोषित किया जाएगा. ऐसे में परिणाम जारी होने पर छात्र बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट्स - mahresult.nic.in, hscresult.mahahsscboard.in और hscresult.mkcl.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

12वीं की परीक्षा  11 फरवरी से शुरू होकर  11 मार्च तक चली थी

महाराष्ट्र में इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हुई थी और 11 मार्च तक चली थी। परीक्षा में बैठने के लिए करीब 15 लाख 5 हजार 37 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कुछ छात्रों को छोड़कर लगभग इतने ही छात्र परीक्षा में बैठे. यह भी पढ़े: CBSE Class 10th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जल्द होंगे जारी, cbse.gov.in पर एक क्लिक में ऐसे करें परिणाम चेक

परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई थी

12वीं बोर्ड की विज्ञान, वाणिज्य, और कला स्ट्रीम की परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई थी. पहली पाली में परीक्षा सुबह 11 बजे से 2 बजे तक और दूसरी पाली 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की गई थी.

3,373 मुख्य केंद्रों पर आयोजित हुई थी परीक्षा

12वीं बोर्ड की परीक्षा राज्य के 3,373 मुख्य केंद्रों पर आयोजित की गई थी। विज्ञान संकाय में 7 लाख 68 हजार 967 विद्यार्थी, वाणिज्य में 3 लाख 80 हजार 410 छात्र, अन्य विषयों में 3 लाख 19 हजार 439 छात्र, न्यूनतम कौशल आधारित कोर्स में 31 हजार 735 छात्र और तकनीकी विज्ञान में 4 हजार 486 छात्र परीक्षा देने आए थे.

परिणाम  आधिकारिक वेबसाइट्स पर दें

ऐसे चेक करें परिणाम

  • आधिकारिक वेबसाइट: mahresult.nic.in पर जाएं.

  • महाराष्ट्र बारावी परिणाम 2025" लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना रोल नंबर, सीट नंबर और माता का नाम दर्ज करें.

  • "सबमिट" बटन पर क्लिक करें और अपना परिणाम स्क्रीन पर देखें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें

पिछले साल  21 मई को जारी हुआ था परिणाम

पिछले साल, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने कक्षा 12वीं का परिणाम 21 मई 2024 को घोषित किया था. कुल पास प्रतिशत 93.37% रहा था. लड़कियों का पास प्रतिशत 95.44% था, जबकि लड़कों का कुल पास प्रतिशत 91.60% था.