Maharashtra 10th class exam: राज्य सरकार ने रद्द की 10वीं के भूगोल की परीक्षा, 9 वीं और कक्षा 11 वीं की परीक्षाएं भी कैंसल

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या वैसे तो पूरे देश में रोज बढ़ती जा रही है. लेकिन अगर राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. कोरोना वायरस के इस बढ़ते प्रकोप के कारण राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन के समय को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस का प्रभाव आम जनजीवन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ा है. महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 10 वीं (10th Board) के भूगोल की परीक्षा (Geography Paper) जो बाकी रह गई थी. उसके लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. भूगोल की परीक्षा को सरकार ने रद्द करने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार ने महाराष्ट्र राज्य बोर्ड (Maharashtra State Board ) का 10 वीं का भूगोल का पेपर रद्द कर दिया है. उसके साथ ही कक्षा 9 वीं और 11 वीं के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं.

स्कूली छात्र (Photo Credits: IANS)

मुंबई:- कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या वैसे तो पूरे देश में रोज बढ़ती जा रही है. लेकिन अगर राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. कोरोना वायरस के इस बढ़ते प्रकोप के कारण राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन के समय को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस का प्रभाव आम जनजीवन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ा है. महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 10 वीं (10th Board) के भूगोल की परीक्षा (Geography Paper) जो बाकी रह गई थी. उसके लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. भूगोल की परीक्षा को सरकार ने रद्द करने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार ने महाराष्ट्र राज्य बोर्ड (Maharashtra State Board ) का 10 वीं का भूगोल का पेपर रद्द कर दिया है. उसके साथ ही कक्षा 9 वीं और 11 वीं के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह आदेश सुनाया है. राज्य में जैसे ही कोरोना वायरस के मामले बढ़े थे ऐसी स्थिति को देखते हुए 10वीं का भूगोल का पेपर स्थगित कर दिया गया था. ये 10वीं बोर्ड का अंतिम पेपर था. वहीं कक्षा पहली से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को पदोन्नत करने का निर्णय पहले ही ले लिया गया था. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने उस वक्त कहा था कि पहली से लेकर 8वीं तक के सभी विद्यार्थी बिना पेपर दिए ही अगली कक्षा में जाएंगे.

ANI का ट्वीट:- 

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप देखते हुए राज्य की सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घरों हैं. इस दौरान लॉकडाउन करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठा रही है. कोरोना वायरस के कारण बीएमसी ने मुंबई में नकाब न लगाने वालों पर फाइन और गुनाह दर्ज कर रही है.

Share Now

\