Maharashtra Board HSC Result 2024 Declared: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 93 फीसदी से ज्यादा छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने मंगलवार दोपहर 1 बजे 12 वीं के परिणाम घोषित कर दिए. हालांकि बोर्ड ने पासिंग परसेंटेज इस बार पहले ही घोषित कर दिया. इस बार छात्रों का पासिंग परसेंटेज 93.37 फीसदी रहा है.

Photo- Credit -Pixabay

Maharashtra Board HSC Result 2024 Declared: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने मंगलवार दोपहर 1 बजे 12 वीं के परिणाम घोषित कर दिए. हालांकि बोर्ड ने पासिंग परसेंटेज इस बार पहले ही घोषित कर दिया. इस बार छात्रों का पासिंग परसेंटेज 93.37 फीसदी  रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा है.  छात्राओं का कुल पास पर्सेंटाइल 95.44 प्रतिशत है जबकि छात्रों का कुल पास पर्सेंटाइल 91.60 प्रतिशत है. लड़कों से 3.84 प्रतिशत नंबर अधिक हासिल किये

बोर्ड की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 14,33,331 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 14,23,923 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए, जिनमें से 13,29,684 ने परीक्षा पास की. यह भी पढ़े: Maharashtra Board HSC Result 2024 Declared: खुशखबरी! जारी हुआ महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम, 93.37 फीसदी छात्र हुए पास, mahresult.nic.in पर देखें नतीजे

महाराष्ट्र में कक्षा 12 वीं के परिणाम जारी होने के बाद मीडिया के हवाले से खबर है कि 10वीं के परिणाम भी जल्द जारी कर दिए जायेंगे. हालांकि बोर्ड की तरफ से परिणाम जारी करने को लेकर कोई अधिकारिक सूचना अभी तक जारी नहीं हुई है.

Share Now

\