KCET Result 2020 Declared: कर्नाटक CET का रिजल्ट जारी, ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in पर करें चेक

कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (केईए) ने आज (21 अगस्त 2020) कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट (केसीईटी 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो दोपहर 12.30 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in. और karresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

KCET Result 2020 Declared: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (Karnataka Examination Authority) यानी केईए (KEA) ने आज (21 अगस्त 2020) कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट (Karnataka Common Entrance Test) यानी केसीईटी 2020 (KCET 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो दोपहर 12.30 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in. और karresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले उपमुख्यमंत्री अश्वत्तनारायण सीएन (Deputy Chief Minister Ashwathnarayan CN) ने जानकारी देते हुए बताया था कि नतीजे 20 अगस्त को जारी किए जाएंगे, लेकिन परिणाम जारी करने में देरी हो गई, लेकिन आज आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.

कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा परीक्षा स्थगित करने की याचिका को खारिज करने के बाद राज्य भर में 30-31 जुलाई को केसीईटी की परीक्षा का आयोजन किया गया था. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण केसीईटी परिणाम 2020 जारी करने में देरी हुई.

ऐसे चेक करें परिणाम

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- मेन पेज पर दिए गए KCET Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब अपना नाम, सीट नंबर, जन्म तिथि इत्यादि दर्ज करें.

स्टेप 4- सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करें.

स्टेप 5- आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें. यह भी पढ़ें: NEET Admit Card 2020: NTA जल्द जारी करेगा नीट 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड, ntaneet.nic.in से करें डाउनलोड

बताया जा रहा है कि अपूर्ण सीटों को 24 घंटे के भीतर कॉलेजो को वापस दे दिया जाएगा. यह छात्रों को सीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया में सीटों का चयन करने के लिए प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने में मदद करेगा. गौरतलब है कि डिप्टी सीएम ने पहले जारी सूचना के अनुसार परिणाम घोषित किया. गौरतलब है कि इस साल कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को कर्नाटक सीईटी 2020 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in को चेक करते रहने का सुझाव दिया गया.

Share Now

\