JKBOSE 12th Results 2019: जम्मू-कश्मीर बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, jkbose.ac.in पर ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

JKBOSE 12th Results 2019: जम्मू- कश्मीर बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज यानि शुक्रवार शाम को घोषित कर दिया गया है. यह परिणाम जम्मू संभाग के समर जोन में आने वाले स्कूलों की बारहवीं कक्षा के हैं. परिणाम की आधिकारिक घोषणा के तुरंत बाद छात्र अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkboseresults.net पर देख सकते हैं. इसके अलावा jkbose.jk.gov.in पर भी छात्र रिजल्ट देख सकते हैं.

इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट-

1- JKBOSE 2019 12 वीं के परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jkboseresults.net पर जाएं.

2- रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें. एक नया पेज खुल जाएगा.

3- परीक्षा का रोल नंबर डालें और सबमिट करें.

4- रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

यह भी पढ़ें- Rajasthan RBSE 5th Result 2019 Declared: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 5वीं का परिणाम, यहां देखें अपना रिजल्ट

JKBOSE Class 12 का रिजल्ट पिछले साल 25 अप्रैल को घोषित किया गया था. परीक्षा के लिए लगभग 6,99,82 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 36,227 छात्रों ने परीक्षा पास की. कुल पास प्रतिशत 51.77% था. जेके बोर्ड ने एक ही समय में सभी तीन धाराओं यानी आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के परिणाम घोषित किए.