JEE Main 2021 Dates: जेईई मेन तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा की तारीख घोषित, यहां पढ़ें कब होंगे एग्जाम

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई परीक्षा के तीसरे और चौथे चरण की तारीखों को लेकर घोषणा कर दी है. इससे पहले शिक्षा मंत्री ने आज घोषणा करने की जानकारी ट्वीट कर दी थी.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) ने मंगलवार को शाम सात बजे ट्विटर और फेसबुक पर लाइव संबोधन किया. इस दौरान उन्होंने जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021 Dates) के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा से संबंधित सूचनाओं को साझा किया. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई परीक्षा के तीसरे और चौथे चरण की तारीखों को लेकर घोषणा कर दी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि तीसरे चरण की परीक्षा जुलाई महीने में 20 से 25 तारीख तक होगी. वहीं चौथे चरण की परीक्षा जुलाई महीने में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होगी.

बता दें कि जेईई मेन के तीसरे चौथे चरण की परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थी असमंजस में थे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे लेकर तस्वीर साफ कर दी हैं. इससे पहले शिक्षा मंत्री ने आज घोषणा करने की जानकारी ट्वीट कर दी थी.

शिक्षा मंत्री ने किया तारीख का ऐलान

केंद्रीय मंत्री ने अपने एक ट्वीट में लिखा, कोविड के दौरान JEE(Main)-2021 परीक्षा को लेकर छात्रों में कुछ चिंताएं थीं. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमेशा कहा है कि हमारे छात्रों की सुरक्षा, सुरक्षा और उज्जवल भविष्य शिक्षा मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.

आवेदन प्रक्रिया शुरू

रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा, "जो उम्मीदवार पहले प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उन्हें फिर से आवेदन करने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है." उन उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोल दी गई है जो पहले परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके थे. जो लोग अप्रैल सत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आज रात (6 जुलाई) से 8 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे.

जेईई मेन (मई) सत्र के पंजीकरण 9-12 जुलाई तक खुले रहेंगे. उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र भी बदल सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस साल जेईई मेन चार चरणों में आयोजित करने की घोषणा की थी. जिसमें दो चरण फरवरी और मार्च में संपन्न हो चुके हैं. जबकि तीसरा और चौथा चरण अप्रैल व मई में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी.

Share Now

\