JEE Main 2020 Exam News: दिल्ली-गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में जेईई मेन्स की परीक्षा देने सेंटर पर पहुंच रहे हैं छात्र, देखें तस्वीरें

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले 36 लाख के पार चले गए हैं. नीट-जेईई परीक्षा को लेकर भी देश में घमासान मचा रहा. विपक्ष लगातार परीक्षा के आयोजन को लेकर केंद्र पर हमलावर रहा है. विपक्ष ने परीक्षा को अभी रद्द करने की मांग की लेकिन मोदी सरकार ने अपने फैसले को वापस नहीं लिया.

परीक्षा सेंटर पर पहुंचे छात्र (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 1 सितंबर. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले 36 लाख के पार चले गए हैं. नीट-जेईई परीक्षा (NEET-JEE Exam 2020) को लेकर भी देश में घमासान मचा रहा. विपक्ष लगातार परीक्षा के आयोजन को लेकर केंद्र (Modi Government) पर हमलावर रहा है. विपक्ष ने परीक्षा को अभी रद्द करने की मांग की लेकिन मोदी सरकार ने अपने फैसले को वापस नहीं लिया. इसी बीच इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन्स परीक्षा (JEE Mains Exam 2020) आज यानि 1 सितंबर 2020 शुरू हो रही है. परीक्षा के मद्देनजर छात्र सेंटर पर पहुंच रहे हैं.

बता दें कि जेईई मेन्स 2020 परीक्षा छह दिनों तक यानी एक से छह सितंबर तक चलने वाली है. इस परीक्षा के मद्देनजर राजधानी दिल्ली, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में छात्र सेंटर पर पहुंचे हैं. दिल्ली में परीक्षा देने के लिए छात्र दिल्ली के अर्वाचीन भारती भवन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंच रहे हैं. परीक्षा केंद्र में छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज़ किया जा रहा है. यह भी पढ़ें-NEET/JEE Exams 2020: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने नीट और जेईई परीक्षा टालने का समर्थन किया, केंद्र सरकार से कही ये बात

राजधानी दिल्ली में परीक्षा सेंटर पर पहुंचे छात्र, देखें तस्वीरें-

छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक परीक्षा केंद्र पर छात्रों का आना शुरू हो गया है.

कर्नाटक में परीक्षा सेंटर पर पहुंचे छात्र, देखें तस्वीरें-

गुजरात में परीक्षा केंद्र पर पहुंचे छात्र, देखें तस्वीरें-

तेलंगाना: हैदराबाद में छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. परीक्षा केंद्र पर छात्रों को नए मास्क देने की व्यवस्था भी की गई है.

वहीं गोवा में परीक्षा देने के लिए छात्र पणजी के पेटो प्लाज़ा में TCS पर पहुंचे. परीक्षा केंद्र में छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और छात्रों को पुराने मास्क को उतराकर नए मास्क लगाने को कहा जा रहा है.

Share Now

\