JEE Main 2019 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने IIT जेईई-मेन्स एग्जाम 2019 का रिजल्ट शनिवार शाम को जारी किया. इसके साथ ही एनटीए ने जेईई-मेन्स के टॉपरों के के नंबर भी जारी किए है. टॉप रैंक होल्डर की बात करे तो मध्य प्रदेश के छात्र ध्रुव अरोरा (Dhruv Arora) ने बाजी मारी है. ध्रुव को जेईई-मेन्स में 100 फीसदी नंबर मिले है.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करके ध्रुव को बधाई दी है. जबकि जेईई-मेन्स में दूसरा स्थान महाराष्ट्र के राज आर्यन अग्रवाल को हासिल हुआ है. जेईई ने टॉप-15 की लिस्ट जारी की है. जेईई-मेन्स परीक्षा देशभर के 258 शहरों में हुई थी. जेईई मेन परीक्षा के पहले पेपर के लिए 929198 और दूसरे पेपर के लिए 874469 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.
.@DG_NTA declared results of the #JEE Main exam held between 8th & 12th Jan, in record time, & 12 days ahead of schedule. Made possible due to use of advanced technology and tireless team work of NTA team. I congratulate all students who did well & the entire team.@PIB_India
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) January 19, 2019
Nearly 8.75 lakh students took the exam. 15 students are in the 100th percentile. Congratulations to all students who did well.
For the first time, @DG_NTA has used the percentile based scoring. This is more scientific and used in best exam world over. pic.twitter.com/CoH0Gyz69m
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) January 19, 2019
रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक- JEE Main 2019 Result
गौरतलब हो कि इस साल से जेईई मेंस की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के मुताबिक जेईई-मेंस परीक्षा जनवरी और अप्रैल में होगी. जेईई-मेन्स की परीक्षाओं को आयोजित कराने की जिम्मेदारी नवगठित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को दी गई है. जबकि जेईई-एडवांस की परीक्षा आईआईटी ही आयोजित करेंगे.