MP के ध्रुव अरोरा ने जेईई मेंस में मारी बाजी, 100% मार्क्स पाकर बने टॉपर; देखें टॉप-15 की लिस्ट
ध्रुव अरोरा (Photo Credits: Twitter)

JEE Main 2019 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने IIT जेईई-मेन्स एग्जाम 2019 का रिजल्ट शनिवार शाम को जारी किया. इसके साथ ही एनटीए ने जेईई-मेन्स के टॉपरों के के नंबर भी जारी किए है. टॉप रैंक होल्डर की बात करे तो मध्य प्रदेश के छात्र ध्रुव अरोरा (Dhruv Arora) ने बाजी मारी है. ध्रुव को जेईई-मेन्स में 100 फीसदी नंबर मिले है.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करके ध्रुव को बधाई दी है. जबकि जेईई-मेन्स में दूसरा स्थान महाराष्ट्र के राज आर्यन अग्रवाल को हासिल हुआ है. जेईई ने टॉप-15 की लिस्ट जारी की है. जेईई-मेन्स परीक्षा देशभर के 258 शहरों में हुई थी. जेईई मेन परीक्षा के पहले पेपर के लिए 929198 और दूसरे पेपर के लिए 874469 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.

रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक- JEE Main 2019 Result

गौरतलब हो कि इस साल से जेईई मेंस की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के मुताबिक जेईई-मेंस परीक्षा जनवरी और अप्रैल में होगी. जेईई-मेन्स की परीक्षाओं को आयोजित कराने की जिम्मेदारी नवगठित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को दी गई है. जबकि जेईई-एडवांस की परीक्षा आईआईटी ही आयोजित करेंगे.