JEE (Advanced) Exam 2020 Admit Card: जेईई (एडवांस्ड) एग्जाम 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी, jeeadv.ac.in पर जाकर या इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

जेईई (Advanced) एडमिट कार्ड 2020 आज, 21 सितंबर 2020 को सुबह 10 बजे से डाउनलोड किया जा सकता है. एडमिट कार्ड रविवार 27 सितंबर 2020 को सुबह 9 बजे तक डाउनलोड किया जा सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pexels)

JEE (Advanced) Exam 2020 Admit Card:  जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE- Advanced) 2020 के लिए एडमिट कार्ड सोमवार, यानी 21 सितंबर, 2020 को जारी कर दिया गया है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने जेईई एडवांस्ड 2020 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. छात्र एडमिट कार्ड परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट - jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक पंजीकरण किया है और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया है वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जेईई (एडवांस्ड) एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं.

जेईई (Advanced) एडमिट कार्ड 2020 आज, 21 सितंबर 2020 को सुबह 10 बजे से डाउनलोड किया जा सकता है. एडमिट कार्ड रविवार 27 सितंबर 2020 को सुबह 9 बजे तक डाउनलोड किया जा सकता है. जेईई (Advanced) 2020 एडमिट कार्ड के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट - jeeadv.ac.in पर विजिट कर सकते हैं या डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं. यह भी पढ़ें | JNUEE 2020 Dates Announced: जेएनयू प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा, jnuexams.nta.nic.in से ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड. 

जेईई (एडवांस) एडमिट कार्ड 2020 कैसे डाउनलोड करें:

जेईई (Advanced) एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों का विवरण होगा - उम्मीदवार का नाम, जेईई (Advanced) 2020 के लिए रोल नंबर, फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि, एड्रेस. इसके अलावा, जेईई (एडवांस्ड) एडमिट कार्ड में उम्मीदवार को आवंटित परीक्षा केंद्र का नाम और पता होगा.

Share Now

\