JAC Jharkhand 8th result 2019: आज इंतजार होगा खत्म, jac.nic.in या jac.jharkhand.gov.in पर एक क्लिक में ऐसे देखें अपने परिणाम

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार को आठवीं बोर्ड परीक्षा (JAC 8th Board Exam) का रिजल्ट जारी कर दिया है.

झारखंड बोर्ड रिजल्ट (File Image)

JAC 8th Board Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) मंगलवार को आठवीं बोर्ड परीक्षा (JAC 8th Board Exam) का रिजल्ट जारी करने वाला है. परिणाम घोषित होने के बाद सभी स्टूडेंट्स अपने परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

इस साल ग्रेड सिस्टम में रिजल्ट बनाए जाएंगे. रिजल्ट में 80 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को A+ ग्रेड मिलेगी. वहीं 60 फीसदी और 80 फीसदी के बीच अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को A ग्रेड दी जाएगी. इसी तरह 45-60 फीसदी के बीच अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को B ग्रेड और 33-45 फीसदी के बीच अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को C ग्रेड दिया जाएगा.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

डायरेक्ट लिंक- यहां क्लिक करें

JAC के सचिव सचिव महीप कुमार सिंह के मुताबिक रिजल्ट से जुड़ा सभी काम निर्धारित समय में पूरा किया जा चूका है. मालूम हो कि फरवरी में आयोजित आठवीं की परीक्षा में 5.56 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इससे पहले बोर्ड ने 11 अप्रैल को नौवीं कक्षा के नतीजे जारी किए थे.

Share Now

\