JAC 10th results 2019: झारखंड बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित, jharresults.nic.in पर ऐसे करें चेक
झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची ने जेएसी मैट्रिक परीक्षा 2019 के रिजल्ट जारी कर दिए है. दसवीं के नतीजे झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in जारी किये गए हैं...
JAC 10th results 2019: झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची ने जेएसी मैट्रिक परीक्षा 2019 के रिजल्ट जारी कर दिए है. दसवीं के नतीजे झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in जारी किये गए हैं. जेएसी 10वीं परीक्षा 2019 के सभी दसवीं के छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
बता दें कि परीक्षा में लड़के ने बाजी मारी है, वहीं लड़कियों ने इस बार बहुत ही कम प्रतिशत हासिल किए हैं. लड़कों ने 72.99 प्रतिशत और लड़कियों में 68.67 फीसदी से पास हुए हैं. गौरतलब है कि बोर्ड के चैयरमैन अरंविंद प्रसाद सिंह ने नतीजे जारी किए. इस साल परीक्षा में 441605 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था और 438256 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस बार कुल 310158 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार गिरीडीह 79.27 प्रतिशत रिजल्ट के साथ दूसरे स्थान पर रहा. हजारीबाग तीसरे स्थान पर रहा. पलामू जिला 79.74 प्रतिशत से अव्वल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं की उत्तर पुस्ततिकाओं का मूल्यांकन 2 मई से शुरू हो गया था. झारखंड बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से 9 मार्च तक चली थी. झारखंड बोर्ड 10वीं में इस बार करीब 4.5 लाख छात्र शामिल हुए थे. बता दें कि साल 2018 में कुल 748,000 स्टूडेंट्स ने झारखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जेएससी की मैट्रिक परीक्षा में कुल 431,734 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.