ICSE-ISC Results 2018: घोषित हुए ICSE-ISC के परिणाम, CISCE की वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

इस बार ICSE कक्षा 10वीं की परीक्षा 26 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: gettyimages)

नई दिल्ली: आईसीएसई (10वीं) व आईएससी (12वीं) के नतीजे घोषित हो गए हैं. जो छात्र इन परीक्षाओं में बैठे थे वह अपने रिजल्ट cisce.org और results.cisce.org पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र अपने प्रिंसिपल के द्वारा भी रिजल्ट देख सकते हैं. स्कूल प्रिंसिपल की लॉग इन आईडी के जरिये रिजल्ट देखा जा सकता है.

वहीं, आईसीएसई के छात्र अपने मोबाइल पर रिजल्ट देख सकते है. इसके लिए छात्र आईसीएसई या आईएससी स्पेस सात डिजिट का यूनिक आईडी अंकित कर उसे 09248082883 पर भेजना होगा.

इस बार काउंसिल फॉर इंडियन सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित की थी जो की मार्च-अप्रैल 2018 को समाप्त हुईं.

ऐसे देखें रिजल्ट

दूसरी तरफ, स्कूल करियर पोर्टल के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पिछले साल, सीआईएससीई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के नतीजों की घोषणा 29 मई को की थी.

बता दें की बोर्ड ने शैक्षणिक वर्ष 2019 के लिए नए पास प्रतिशत के लिए नए नियम बनाए है. बोर्ड के के मुताबिक, आईसीएसई परीक्षा या कक्षा 10 के लिए पास अंक 33% है और आईएससी परीक्षा या कक्षा 12 के लिए पास अंक 35% होगा.

Share Now

\