ICAI CA-CPT May Exam 2019: icai.org पर देखें सीए-सीपीटी और फाइनल परीक्षा का पूरा शेड्यूल
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मई में होने वाले सीए-सीपीटी और फाइनल परीक्षा का शेड्यूल शुक्रवार को घोषित कर दिए. इच्छुक अभ्यर्थी पूरी डिटेल आईसीएआई की अधिकारिक वेबसाइट icai.org या icaiexam.icai.org पर देख सकते हैं.
नई दिल्ली: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मई में होने वाले सीए-सीपीटी और फाइनल परीक्षा का शेड्यूल शुक्रवार को घोषित कर दिए. इच्छुक अभ्यर्थी पूरी डिटेल आईसीएआई की अधिकारिक वेबसाइट icai.org या icaiexam.icai.org पर देख सकते हैं. इसके अलावा यहीं से आवेदन भी किया जा सकता है.
अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी और 12 मार्च को समाप्त होगी. जानकारी के मुताबिक यह परीक्षा देशभर के 139 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. साथ ही पांच विदेशी केंद्रों पर भी यह परीक्षा ली जाएगी.
फाउंडेशन आईपीसी कोर्स एग्जामिनेशन (अंडर ओल्ड स्कीम)-
-ग्रुप 1: 3,5,7 और 9 मई 2019
-ग्रुप 2- 11,13, और 15 मई 2019
इंटरमीडिएट न्यू कोर्स (अंडर न्यू स्कीम) -
-ग्रुप 1- ग्रुप 1: 3,5,7 और 9 मई 2019
-ग्रुप 2- 11,13,15 और 17 मई 2019
फाइनल कोर्स (ओल्ड स्कीम)-
-ग्रुप 1: 2,4,6 और न 2019
-ग्रुप 2: 10,12,14 और 16 मई 2019
फाइनल कोर्स (न्यू स्कीम)-
-ग्रुप 1: 2,4,6 और न 2019
-ग्रुप 2: 10,12,14 और 16 मई 2019
इंटरनेशनल टैक्सेशन असेस्मेंट टेस्ट (Intt–At)-
10 और 12 मई 2019
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा मई में आयोजित होने वाले एग्जाम का सिलेबस ऑफिसियल वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं. आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक जबकि सीए फाइनल परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 6.00 तक होगी.